साल 2024 खत्म होने में अब कुछ दिन ही रह गए. साल 2024 में शेयर बाजार में काफी सारे इवेंट देखने को मिले है. खैर परफॉर्मेंस की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 2024 में कुल 13 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है.अब हम नए साल में प्रवेश करने वाले हैं तो उससे पहले मन में यह सवाल आ रहा है कि अगले साल यानी 2025 में शेयर बाजार कैसा परफॉर्मेंस करेगा? तो इसके जवाब में कई सारे ब्रोकरेज फर्म्स ने 2025 में बाजार की चाल कैसी रह सकती है. उस पर अपना आउटलुक (नजरिया) पेश कर दिया है.
#MotilalOswal #MarketOutlook2025 #Beststocks #TopStocks #TopPicks2025
#ShareMarketToday #ShareMarket #StockMarket #Sensex #Nifty
~PR.147~ED.148~GR.121~HT.96~