IANS Exclusive दिल्ली: कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा अवैध कब्जे किए गए मंदिरों पर मेयर प्रमिला पांडे ने नियंत्रण स्थापित किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने IANS से कहा, कुछ लोग भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे संविधान और कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करते। कानपुर और संभल में हालात चिंताजनक हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अन्य नेता इन कट्टरपंथियों को भाईचारे का संदेश देने की बात करते हैं। आगे कहा, सनातनी हिंदू हमारी ताकत हैं। संतों में शक्ति होती है। महाकुंभ सनातनियों को नई दिशा देगा। राहुल गांधी के परभणी हिंसा पीड़ित परिवार से मुलाकात पर गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी जब तक भारत को तोड़ नहीं देंगे, तब तक उन्हें चैन नहीं मिलेगा। वे सत्ता की तलाश में हैं और देश को तोड़ने की बात करते हैं।
#KanhpurIncident #GirirajSingh #BharatUnity #ReligiousHarmony #IndiaAgainstExtremism