पूरा देश इन दिनों कड़ाके की ठंड झेल रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश हुई, जिसके कारण पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। कश्मीर में शीतलहर की स्थिति बनी रही, और तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया। हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई, जिससे राज्य में 30 सड़कें बंद हो गईं। क्या है आपके शहर का हाल वीडियो में जानें विस्तार से.
#delhiweatherupdate #WeatherUpdate #IMD #ColdWaveAlert #DelhiColdWave #JammuKashmirWeather
~HT.318~PR.250~ED.105~GR.122~