दिल्ली: दिल्ली चुनाव में सुनीता केजरीवाल को चुनाव में उतारने के सवाल पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा, "उन्होंने मुझ जैसे आम शिक्षक को गले लगाया। राजा-महाराजाओं की पार्टी आम लोगों को देखती भी नहीं, लेकिन जिस व्यक्ति ने मुझ जैसे व्यक्ति को गले लगाया, मैंने देखा है कि वह किस तरह लोकतांत्रिक तरीके से काम करता है और हमेशा योग्यता पर ध्यान देता है। लोग चाहे कुछ भी कहें, उनका काम करने का अपना तरीका है और वह हमेशा लोकतांत्रिक तरीके से काम करेंगे।" असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर अवध ओझा ने कहा कि हमारी बहनें हमारे साथ हैं, हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद है, हमारे बच्चे हमारे साथ हैं, युवा हमारे साथ हैं, तो कौन खतरा पैदा करेगा? तो कौन बचा है? किसी को तो बचना चाहिए। बाकी लोकतंत्र है, सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है, लड़ना चाहिए, इसमें कोई दिक्कत नहीं है।साथ ही राहुल गांधी के लिए अवध ओझा ने कहा कि राहुल देश के अच्छे नेता हैं और प्रमुख नेताओं में से एक हैं। अगर वह कुछ अच्छा बोलेंगे तो लोग उनकी बात जरूर सुनेंगे।
#AamAadmiParty #Delhi #AvadhOjha #ArvindKejriwal #RahulGandhi #Delhielections #AAP