मुजफ्फरनगर: किसान आंदोलन में किसान नेता दल्लेवाल के अनशन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि दल्लेवाल जी को अनशन पर आज 30 दिन हो चुके हैं जब कोई भी आदमी 30 दिन तक अनशन पर रहेगा तो हालत तो खराब होंगे ही यह उनकी कमेटी का और उनका स्वयं का निर्णय है। उन्होंने कहा कि दल्लेवाल जी का अनशन भी आंदोलन का हिस्सा है और जान तो कीमती होती ही है। भूख हड़ताल भी आंदोलन का हिस्सा है और इसका समय-समय पर इस्तेमाल किया गया है।
#farmersprotest #rakeshtikait #jagjeetsinghdallewal #kisanandolan #muzaffarnagar #farmersleader