Stock Market Outlook 2025: नए साल के शुरु होने में चंद दिन रह गए हैं. 2025 में पोर्टफोलियो को मजबूत करने का मौका आ रहा है. कई चुनौतियों के बावजूद बाजार में 2024 में 8-10 फीसदी का रिटर्न दिया. इस दौरान इक्विटी फंड में लगातार इनफ्लो रहा. आगे आरबीआई की पॉलिसी, बजट समेत कई इवेंट्स हैं, जो मार्केट की दिशा तय करेंगे. ऐसे में निवेशकों को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? क्या शेयर बाजार नए साल में धमाकेदार रिटर्न के लिए तैयार है? ब्याज दरों में कटौती से मार्केट कितना बदलेगा और बजट को लेकर मार्केट की क्या उम्मीदें हैं? इन सब सवालों के जवाब के लिए गुडरिटर्न्स ने ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप बागला से खास बातचीत की है.
#sharemarketinvestment #sharemarket #sharemarketprediction2025 #sharemarketnews #investmentstrategy #investmenttips #investmentplanning #sensex #nifty #nifty50 #banknifty #stockstobuy #stockmarket #sharemarket2025 #mutualfund #rbiratecut
~HT.178~PR.147~ED.148~GR.124~