संभल, उत्तर प्रदेश: 46 साल बाद शिव मंदिर खुलने के बाद से संभल में खोज अभियान और तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में संभल में जामा मस्जिद से करीब 200 मीटर दूर हिंदू बहुल इलाके में एक कुआं मिला है। नगर निगम की टीम फिलहाल कुएं के ऊपर से मिट्टी हटाकर जांच में जुटी हुई है। मिट्टी हटाने के बाद यहां पर भी खुदाई की काम आगे बढ़ाया जाएगा। यह कुआं संभल सदर में सरथल चौकी के पास स्थित है। स्थानीय लोगों ने इस कुएं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसी कुएं में पहले लोग स्नान करके हरिहर मंदिर में पूजा करने जाते थे।
#sambhal #sambhalnews #sambhalupdate #jamamasjid #uttarpradesh #upnews #uppolice #asi #survey #surveyteam