जोधपुर (राजस्थान) : जोधपुर दौरे पर आए केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि वैदिक सभ्यता से लेकर के महाभारत के काल में,गुप्त शासन काल में,चालुक्य वंश के समय में और उसके बाद पूरे मध्यकालीन भारत के इतिहास में कुंभ का उल्लेख मिलता है । पिछले कुंभ में लगभग 20 करोड़ लोग स्नान और दर्शन करने के लिए आए थे । उन्होंने कहा कि इस बार उनके अनुमान के अनुसार 45 करोड़ लोग कुंभ में शामिल होंगे। इसके लिए भारत सरकार यूपी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। वहां डेढ़ लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं। कुंभ में कल्पवास करने के लिए इस बार 20 लाख लोगों के आसपास रहने वाली है। इस बार दुनिया कुंभ के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक ताकत देखेगी।
#GAJENDRASINGHSHEKHAWAT #KUMBH #INDIA