सांसद ने भीम और मेड़ता का किया दौरा, आमजन की समस्याएं सुनी

Patrika 2024-12-26

Views 65

सांसद ने भीम और मेड़ता का किया दौरा, आमजन की समस्याएं सुनी
राजसमंद. सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ गुरुवार को भीम पहुंचीं और हाइवे संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समिति के धरना स्थल पर पहुंचकर वहां ओवर ब्रिज की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे तुरंत प्रभाव से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे से अवगत कराएंगी ताकि समस्याओं का समाधान जल्दी हो सके। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने इसके साथ ही मेड़ता नगर और मेड़ता क्षेत्र के जसनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद सम्मेलन में भी भाग लिया। इन दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ता अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे मिले। सांसद ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की और समस्या के निस्तारण के लिए उन्हें त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही, मेवाड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का कार्य करें, ताकि सरकार की योजनाओं का सही लाभ लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा की समस्त कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की नींव है। इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने यह भी कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान करना है और इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच सकारात्मक संवाद बनाए रखने की बात कही और कहा कि उनकी मेहनत से ही पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS