भोपाल: देशभर में 26 दिसंबर को गुरू गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भोपाल गुरुद्वारे के प्रमुख और यहां कमेटी से जुड़े हुए जनरल सेक्रेटरी हरविंदर सिंह ने सरकार को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने जो चार साहिबजादों का पाठ्यक्रम शिक्षा में शामिल करने का फैसला लिया है वह बहुत अच्छा फैसला है। इससे हमारे चार साहिबजादों का इतिहास पूरा देश जान सकेगा। इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं।
#veerbaaldiwas #charsahibzade #gurugobindsingh #bhopal #gurudwara #modigovernment