CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने धान उठाव की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए यह भी मांग की है कि, यदि समय रहते उठाव नहीं होता है तो वे 1 जनवरी से धान की खरीदी बंद कर देंगे। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि, लगभग अभी धान खरीदी केंद्रों में बंपर लिमिट से चार से पांच गुना अधिक की खरीदी कर धान खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है। वही मौसम की बेरुखी भी देखने को मिल रही है जिससे डंप किए गए धान के खराब होने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी समिति की नहीं होगी।