बुलंदशहर, यूपी: पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आई। यहां पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाले गैंग के सदस्य रिजवान अंसारी को गिरफ्तार किया है। अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर रिजवान अंसारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने रिजवान को खुर्जा से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को ही रिजवान को दिल्ली से जमानत पर रिहा किया गया था। रिजवान की रिहाई के बाद खुर्जा में उसके घर के पास आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग की गई थी। पुलिस ने रिजवान को उसके बेटे अदनान के साथ गिरफ्तार कर उससे 7 तमंचे, दो अवैध पिस्टल और दर्जनों कारतूस बरामद किए हैं। इससे पहले एनआईए की टीम भी रिजवान के घर में दबिश दे चुकी है। खुर्जा नगर और खुर्जा देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर रिजवान को गिरफ्तार किया।
#bulandshahr #khurja #sidhumoosewalamurder #armssupplier #upnews #upcrimenews