बलिया, उत्तर प्रदेश : यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने बयान के लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हनुमान जी राजभर जाति के हैं। राजभर ने कहा, "जब राम-लक्ष्मण जी को अहिरावण पातालपुरी में ले गया था, उन्हें पातालपुरी से निकालने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। अगर किसी को हिम्मत हुई तो राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी की हुई...।"
#OPRajbhar #OmPrakashRajbhar #Hanuman #LordHanuman #OPRajbharStatement #OPRajbharRemarks #Ballia #UP