नए साल में कई परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

Patrika 2025-01-01

Views 48

नववर्ष 2025 का आगाज हो चुका है। शहरवासियों को इस वर्ष में करोड़ों की कई परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इसमें सरकारी दफ़्तरों के नए भवन, आवासीय योजनाएं शामिल है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम करने वाले पिछले कई सालों से अधूरे पड़े रेलवे ओवर ब्रिजों की सौगात आगामी कुछ माह में मिल जाएगी। ---गुलाब बाड़ी ओवरब्रिज में अंडर पास की डिजाइन की अटकी हुई ड्रॉइंग को अंतिम रूप दे दिया है। अब इसमें अंडर पास निर्माण व ट्रेक के उपरी हिस्से को जोड़ना है।

--सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रेक के उपर के भाग को जोड़ने के लिए ब्लॉक लिया जाना है। चूंकि यहां डीएफसीसी व ब्यावर अहमदाबाद रेल लाइन है ऐसे में यहां ब्लॉक लेने का समय रेलवे को तय करना है।इसके बाद गर्डर से पुलिया को जोड़ा जाना है।
- अजमेर डेयरी तबीजी रेलवे ओवर ब्रिज में डिजाइन व भूमि अधिग्रहण का विवाद सलझने की जानकारी है। इसका निर्माण भी जून माह तक पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS