नेता और माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी अपनी मौत के बाद भी लगाचार चर्चाओं में बने हुए हैं.... अब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मौक के कई महीने बाद एक बड़ा फैसला सुनाया है...सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को मुख्तार अंसारी की मौत मामले में आदेश जारी किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वह मुख्तार अंसारी से जुड़ी मेडिकल और मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट मुख्तार अंसारी के परिवार को सौंपे.
supremecourt #mukhtaransari #yogigovernment
~HT.97~PR.338~GR.124~ED.106~