दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों को 1,675 फ्लैटों का तोहफा देंगे। पीएम मोदी दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे और लाभार्थियों को उनके फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे। इसे लेकर यहां झुग्गी-बस्ती में रहने वालों में खुशी का माहौल है। लोगों ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने फ्लैट्स के अंदर जाकर देखा है। यहां तमाम सुविधाएं हैं। एक रूम है, किचन, टॉयलेट-बाथरूम के साथ पार्क भी है। यहां बच्चों के खेलने के लिए झूले वगैरह भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही लिफ्ट की भी व्यवस्था है। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जो तोहफा दिया है इससे हम काफी खुश हैं।
#PMModi #NarendraModi #AshokVihar #Delhi #SwabhimanApartment #Slums #PMAwasYojana #Flats