कांग्रेस नेता( Congress leader ) संदीप दीक्षित ( Sandeep Dixit )ने AAP सरकार पर बड़ा हमला बोला है..उन्होंने कहा कि 10 साल में अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में कोई नया विश्वविद्यालय नहीं बनाया... 2013 में जब AAP आई थी तब वो कहती थी कि हर निर्वाचन क्षेत्र में एक नया कॉलेज बनाया जाएगा..। संदीप दीक्षित ( Sandeep Dixit )ने कहा कि वे 70 कॉलेज की बात करते थे लेकिन वे एक भी कॉलेज नहीं बना पाए... उन्होंने कहा कि चाहे AAP हो या बीजेपी (BJP) दोनों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली ( Delhi)के लिए कुछ नहीं किया..."
#sandeepdikshit #sandeepdikshitonaap #sandeepdikshitonkejriwal#arvindkejriwal
~CO.360~ED.105~HT.334~