जम्मू-कश्मीर: कश्मीर में घने कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालक वाहनों के हेडलाइट का उपयोग कर रहे हैं। मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी और लगातार ठंड के कारण ऊपरी इलाकों के लिए रेड जोन और मैदानी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है और मौसम काफी ठंडा है। लंबे समय तक सूखे के बाद बर्फबारी एक वरदान है क्योंकि इससे पानी मिलेगा, जिसकी कमी थी वह अब पूरी हो जाएगी। बर्फबारी कश्मीर की समृद्धि का प्रतीक है। हम इसके लिए आभारी हैं और लोगों को इन दिनों का भरपूर लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
#jammu #kashmir #jammukashmir #fog #winter #kashmirinwinter #snowfall #redalert #yellowalert #kashmirnews