Weather Update: देशभर में इन दिनों मौसम (weather forecast) ने लोगों की कंपकपी छुटा रखी है. पहाड़ों पर बर्फबारी (jammu Kashmir snowfall) हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. यानि इन दिनों लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों को जकड़ रखा है। मौसम विभाग का (imd) कहना है कि ये हाल अभी बदस्तर ऐसे ही चलता रहेगा। दिल्ली समेत एनसीआर (delhi raining) के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया था।
#weatherupdate #IMD #DelhiNCR #Raining #Fog #coldwave #winternews #jammmukashmir #himachalpradesh
~PR.85~HT.318~ED.108~GR.122~