मुंबई/महाराष्ट्र: नवी मुंबई को अब ‘फ्लेमिंगो सिटी’ के नाम से भी जाना जाने लगा है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही मुंबई के समुद्री किनारों पर एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है। हर साल ये खूबसूरत गुलाबी पक्षी नवी मुंबई के जलमार्गों को अपनी उपस्थिति से गुलाबी रंग में रंग देते हैं, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अनोखा तोहफा साबित होता है।
#NaviMumbai #FlamingoCity #KaraveCreek #PinkParadise #BirdWatching #NatureLovers