शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना स्थित कस्बे के वायपास रोड पर गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. जिससे हाइवे पर हजारों वाहनों का जाम लग गया. वहीं चक्काजाम करने वालों ने यहां से निकल रहा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला भी रोक लिया. केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला. बता दें दो दिन पहले एक हादसे में घायल हुए बाइक सवार के परिजनों ने हत्या की प्रयास की धारओं में मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर ये चक्काजाम किया था. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने चक्काजाम करने वालों की बात सुनी और युवक के उचित इलाज सहित मामले में वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद यह जाम खुलवाया गया.