CG Video : 'छत्तीसगढ़ की रामायण' पर छिड़ी 'महाभारत', देखिए किस नेता को क्या बताया गया है

Patrika 2025-01-11

Views 180

CG Video : छत्तीसगढ़ में रामायण से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा नेताओं की तुलना भगवान और रामायण के अन्य पात्रों से की गई। वहीं कांग्रेस नेता व नेत्रियों को राक्षस बताया गया है। वायरल वीडियो में भगवान राम के फोटो के साथ सीएम विष्णु देव साय का फोटो लगा हुआ है। इसी तरह रावण के फोटो के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल का फोटो लगाया गया है। इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। साथ ही मुख्यमंत्री की पीआर टीम पर सवाल भी उठाए हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने सोशल मीडिया पर आशंका जताई है कि सुर्खियां बटोरने के लिए पूर्व सीएम ने खुद ही वीडियो बनवाया होगा। उन्होंने आगे लिखा है कि अगर ऐसा नहीं है, तो आम जनता अपनी तरह से आजकल रचनात्मक अभिव्यक्ति करती है सोशल मीडिया पर, इसमें अनावश्यक रूप से किसी 'टीम' पर प्रहार करना आपकी विवशता दिखाता है।

Share This Video


Download

  
Report form