Ram Mandir First Anniversary: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के भव्य मंदिर में स्थापना की पहली वर्षगांठ (Ram Mandir Pran Pratishtha First Anniversary) के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन आज से शुरू हो गया है. लेकिन, एक साल के बाद भी कुछ लोगों ऐसे हैं जिन्हें लगता है की उन्हें उनकी जगह का सही मुआवजा नहीं मिला...हलांकी वो भी मान रहे हैं की राम मंदिर बनने के बाद व्यवसाय में बढोत्तरी हुई है... देखिए, आखिर अयोध्यावासियों (Ayodhya News) ने एक साल बाद क्या कुछ बताया...
#rammandir #ayodhya #pranpratishtha #rammandirfirstanniversary #cmyogi #upnews #pmmodi
~HT.318~ED.107~GR.344~PR.338~