CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट 2025 के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "जिस तरह का दाम हम किसानों को दे रहे हैं, हम उन्हें 310 रुपये दे रहे हैं इसलिए (कृषि) रकबा भी बढ़ रहा है...पिछले साल की तुलना में, रकबा 1,25,000 हेक्टेयर बढ़ाया गया है, पिछले 24,72,000 किसान थे और इस साल 27 लाख किसान हैं...