मुरैना: मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार की रात मुरैना के प्रसिद्ध एंती पर्वत स्थित शनिधाम मंदिर पहुंचे. उन्होंने सरसों का तेल चढ़ाकर भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक किया. जिसके बाद तिल, काला कपड़ा और लोहा चढ़ाकर पूजा की. शनि मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराई. करीब आधे घंटे तक नरोत्तम मिश्रा ने शनि मंदिर में पूजा की. बताया जा रहा है कि शनि का महायोग बन रहा था. वहीं, पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. मौके पर उनके साथ दिमनी विधानसभा के पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया भी मौजूद थे. बताया जाता है कि यह शनि मंदिर काफी प्राचीन और त्रेता युगीन है.