तिरुनेलवेली, तमिलनाडु: तमिलनाडु में फसल उत्सव पोंगल का जश्न मनाया जाता है। इसी कड़ी में नेल्लई जिले में घरों को रंगीन रंगों और फूलों से सजाया गया और त्योहार की तैयारी की गई। इस त्योहार को मनाने के लिए लोगों ने मिट्टी के बर्तनों में पकाए गए विशेष व्यंजन जिनमें चावल, दाल और सब्जियां शामिल थीं, उनको देवताओं को कृतज्ञता और पूजा के रूप में अर्पित किया गया। पोंगल का त्योहार तमिलनाडु में फसल की कटाई के अवसर पर मनाया जाता है जो कि जनवरी के बीच में पड़ता है। यह त्योहार चार दिनों तक चलता है। पहले दिन को भोगी पोंगल, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल, तीसरे दिन को मट्टू पोंगल और चौथे दिन को कन्नी पोंगल के रूप में मनाया जाता है।
#pongal #tamilnadu #pongalfestival #tamilnadufestival #tamilnadunews #cropcutting #ritual