एक्ट्रेस व क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा मुंबई के होटल ताज से बाहर खूबसूरत लुक में अकेले स्पॉट की गई हैं। इस मौके पर वो बहुत ही कूल नजर आई और बाद में गेटवे ऑफ इंडिया से वो बोट पर सवार होकर शायद अलीबाग के लिए रवाना हो गई। खबरों में कहा जा रहा है कि आजकल विराट-अनुष्का अलीबाग में रह रहे हैं। #anushkasharma #viratkohli #anushkasharmalatest