Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) की शुरुआत हो चुकी है. 26 फरवरी तक चलने वाले हिंदुओं के इस महान कार्यक्रम शुरू हो चुका है. महाकुंभ से एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं महाकुंभ में बाबा और पुजारियों के दर्शन भी खूब हो रहे हैं. साथ ही कई बाबा ऐसे हैं जो वायरल भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में IIT बाबा (IIT Baba) के चर्चे महाकुंभ में खूब हो रहे हैं. क्योंकि उनकी जिंदगी ने कई मोड़ लिए जिसके बाद वो बाबा बन गए. जिसने भी उनकी कहानी सुनी, पसीज गया. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपने मन की बात शेयर की है. चलिए जानते हैं कौन हैं IIT बाबा अभय सिंह ((IIT Baba Abhay Singh)) और इस मार्ग पर कैसे चल पड़े.
#MahaKumbh2025 #IITBaba #IITBabaabhaysingh #mahaKumbh #IITBombay #AbhaySinghIITBombay #IITBabainMahaKumbh #AbhaySinghIITBombayAerospace #MahaKumbhIITianBaba #IITianBabaAbheySinghNews #IITBabaAbhaySinghLifeStory #IITbabaabhaysinghaerospaceengineer #abhaysinghinstagram
~HT.178~GR.124~PR.87~ED.106~