Kawasi Lakhma Arrested : छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले (Excise Scam) में ED के वकील सौरभ पांडे ने 15 जनवरी को रायपुर (Raipur) में कहा कि शराब घोटाले की जांच चल रही है। इसके संदर्भ में हमें कुछ सबूत मिले हैं... जैसे अरविंद सिंह का एक रिकॉर्ड किया गया बयान हमें मिला था। जिसमें उसने बताया था कि शराब कार्टेल द्वारा 50 लाख रुपए का मासिक भुगतान कवासी लखमा को किया जाता था। इसी के साथ पूर्व आईएएस (IAS) अधिकारी एपी त्रिपाठी के बयान से यह भी पता चलता है कि उन्हें (कवासी लखमा) शराब कार्टेल द्वारा इन 50 लाख रुपए के अलावा 1.50 करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए गए थे... कुल मिलाकर उन्हें हर माह 2 करोड़ रुपए दिए जा रहे थे... 36 महीने तक ये घोटाला चला है। इसका मतलब अपराध की कुल आय लगभग 72 करोड़ रुपए थी। बता दें कि ईडी ने बुधवार को पूछताछ के बाद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है।