Pankaj Dheer Reveals Why B.R. Chopra Kicked Him Out Of His Office In Anger | Arjun | Karna | Mahabharat

Lehren Retro 2025-01-16

Views 10

फिल्म व टीवी अभिनेता पंकज धीर को महाभारत के कर्ण का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। पंकज धीर ने कर्ण को रोल इतने शानदार तरीके से निभाया था कि लोग आज भी उसकी तारीफ करते हैं। पहले पंकज धीर को अर्जुन का रोल करने के लिए कहा गया था। पंकज के मुताबिक वो करीब 3 महीने अर्जुन के रूप में घूमते रहे। पर बाद में बीआर चोपड़ा ने पंकज से कहा कि तुम्हे अर्जुन के एक किरदार बृहन्नला के लिए अपनी मूंछे निकलवानी पड़ेगी। इस बारे में लहरें से बात करते हुए पंकज धीर ने कहा कि उन्होने बीआर चोपड़ा से कहा कि वो मूंछ नहीं निकलवाएंगे। इसके बाद बीआर चोपड़ा ने गुस्से में आकर स्टूडियो का दरवाजा दिखाया और ऑफिस से बाहर जाने को कहा। जानिए इसके बाद की रोचक कहानी खुद पंकज धीर की ही जुबानी। #pankajdheer #mahabharat #karna #arjun

Share This Video


Download

  
Report form