पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच हुई नोक-झोंक, हंगामेदार रही बैठक

Patrika 2025-01-18

Views 40

गडरारोड पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में शनिवार को प्रधान सलमान खान की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी झंवरलाल, विकास अधिकारी प्रवीणसिंह, तहसीलदार प्रीतम सिंह, उप प्रधान वीरमाराम के आतिथ्य में आयोजित की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा,शिक्षा आदि जनसमस्याओं को प्रमुखता से रखा, लेकिन पीएचईडी, नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के नहीं पहुंचने से कोई जवाबदेही नही हो पाई। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया।
खंड विकास अधिकारी प्रवीणसिंह ने गत बैठक कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की। नप्रतिनिधियों ने इसे अनुमोदित किया।
इन्होंने रखी अपनी बात
पंचायत समिति सदस्य पूरसिह राठौड़ ने बैठक में लगातार नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर विरोध जताते हुए सबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। सरपंच अशोकसिंह खारची, समुद्र सिंह फोगेरा, रोशनखान खलीफा, रमेश कुमार चेतरोड़ी, शकूरखान बांडासर, मदनसिंह बंधडा, कैलाशदान झनकली, मखनाराम, करीम खां, सखी खान, शंकरसिंह सुंदरा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत बंधडा, बांडासर, खुडानी, खारची, फोगेरा, देतानी , गिराब,पाबुसरी सहित कई गांवों में बिजली के वर्षों पुराने झूलते तार सही करने, हाइटेंशन तारों को आबादी क्षेत्र से स्थांतरित करवाने, क्षतिग्रस्त सडक़ों का कार्य शीघ्र करवाने, बिजली, पानी जनसमस्याओं का समाधान करवाने की मांगें रखी। प्रधान सलमानखान ने अधिकारियों से इस पर चर्चा कर सभी की सहमति अनुसार कार्य करने का आश्वासन दिया।
बाड़मेर जिले की सीमांत पंचायत समिति गडरारोड की बैठक काफी हंगामेदार रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS