Boat Capsized in Bihar : कटिहार ( Katihar) में नाव हादसा होने की खबर सामने आई है. यहां के अमदाबाद (Ahmedabad) थाना इलाके में नाव पलटने से कई लोग नदी में डूब गए. नाव में 17 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं चार लोगों को बाहर निकाला जा सका है. अभी भी कई लोग लापता हैं, उन्हें तलाशा जा रहा है.
#biharjharkhandnews #katiharboatcapsized #biharnews #katiharboataccident