प्रयागराज, यूपी: महाकुंभ में सैकडों साधु संतों के आगमन के साथ ही तमाम तरह के आध्यात्मिक कार्य शुरू हो चुके हैं। 45 दिनों तक चलने वाले दुनिया के सबसे बड़े मेले में अब अखाड़ों द्वारा महिला और पुरुष नागा संत बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसी क्रम में आज जूना अखाड़े के लगभग 100 महिला नागा संन्यासियों को नागा संत बनाने की दीक्षा दी गई। इसके बाद अखाड़े के ध्वज के नीचे पूरे विधि विधान से संस्कार किए जाएंगे, उसके बाद ये गुरु का वचन सुनेंगे और भजन कीर्तन करेंगे। उसके बाद इनको 108 बार शपथ दिलाई जाएगी कि वो अपने घर का त्याग करेंगी, शादी नहीं करेंगी गृहस्थ जीवन नहीं जिएंगी।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #junaakhada #nagasaints #trivenisangam #gangasnan