CG Video News : सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर पिछले एक माह से धरना-प्रदर्शन कर रहे बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के अभिभावक 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में अनुनय यात्रा पर निकले। वे रायपुर के तेलीबांधा चौक से आंबेडकर चौक जाकर बाबासाहेब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी व्यथा शासन-प्रशासन तक पहुंचाना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनकी अनुनय यात्रा को बेरिकेडिंग लगाकर तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव पर ही रोक दिया। अनुनय यात्रा (Anunay Yatra) रोके जाने पर बीएड सहायक शिक्षकों के अभिभावकों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि शासन तत्काल इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान ले और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए। साथ ही बीएड सहायक शिक्षकों (B.Ed Assistant Teacher) के अभिभावकों ने आह्वान किया- "हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमारी अनदेखी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं। यदि हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है। साथ ही हम सपरिवार आगामी चुनावों का बहिष्कार (Election Boycott) भी करेंगे।"