KKFI के अध्यक्ष Sudhanshu Mittal की IANS से खास बातचीच

IANS INDIA 2025-01-20

Views 8

IANS Exclusive: नई दिल्ली: केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने पहले खो-खो विश्व कप की सफलता और इंग्लैंड के खो-खो महासंघ की चुनौती पर कहा, खो-खो ने आखिरकार वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसका यह हकदार था। प्रधानमंत्री की बधाई ने हमें और प्रोत्साहित किया है। खो-खो ने अब पूरी गति पकड़ ली है और इसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि अगला विश्व कप 2026-27 में बर्मिंघम में होगा। इंग्लैंड ने बेहतर मेजबानी की चुनौती दी है। उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से यह चुनौती हारना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि उनका आयोजन और भी शानदार हो।

#KhoKhoWorldCup #SportsRevival #KhoKhoIndia #GlobalKhoKho #TraditionalSports

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS