Maha Kumbh 2025 : BJP MP Sakshi Maharaj का विपक्ष पर तंज, "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे..."

IANS INDIA 2025-01-21

Views 19

प्रयागराज, यूपी : उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी कुंभ मेला क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं। वे दिसंबर से ही महाकुंभ नगर में हैं और फरवरी अंत तक सारे अमृत स्नान करके जाएंगे। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, "व्यवस्था ऐतिहासिक है। 1971 से मैं कुंभ में अपने शिविर लगा रहा हूं, ऐसी व्यवस्था कभी नहीं देखी। मैं कह सकता हूं कि भूतो न भविष्यति...।" विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा, "जो इस बार मुहूर्त निकला है वो 144 साल बाद आया है। एक छींटा ही गंगाजल का पड़ जाए, इसलिए लोग दौड़ते चले आ रहे हैं स्नान करने। विपक्ष की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली है। विरोध करने के अलावा उनके पास कुछ नहीं है।"

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #BJP #SakshiMaharaj

Share This Video


Download

  
Report form