सीहोर: सीहोर में गुरु और शिष्य परंपरा की अनूठी मिसाल देखने को मिली. संगीत शिक्षक के अंतिम संस्कार के बाद श्मशान स्थल पर शिष्यों ने अपने गुरुजी को संगीतमय श्रद्धांजलि दी. दरअसल, संगीत शिक्षक वासुदेव मिश्रा का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार छावनी स्थित विश्राम घाट पर हुआ. शवयात्रा में संगीत शिक्षक के सैकड़ों शिष्य शामिल हुए. अंतिम यात्रा में सैकड़ों शिष्य अपने हाथों में विभिन्न वाद्ययंत्र थामे हुए चले. इस दौरान सुरमय प्रस्तुतियां भी दी गईं. इसके बाद इंद्रानगर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद शिष्यों ने संगीतमय श्रद्धांजलि दी. बता दें कि वासुदेव मिश्रा के निर्देशन में संचालित संगीत महाविद्यालय ने अलग पहचान बनाई है. वासुदेव मिश्रा के ऐसे सैकड़ों शिष्य हैं देश और विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.