हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार जिले में आज सुबह 8 बजे से निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। स्थानीय लोग और युवा मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। प्रत्याशी भी अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ले रहे हैं। महिलाओं और बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। साथ ही हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने लोगों से वोट डालने की अपील की।
#Haridwar #Uttarakhand #Voting #civicelections #SSPPramodSinghDobal #pollingbooth #voters