swm news...ठगी के पैसों से जीता था मौज की जिंदगी, फिल्म ने आरोपी को दबोचा

Patrika 2025-01-23

Views 60

चौथकाबरवाड़ा.ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपी पैसों का लालच देकर लोगों से ठगी करता थाए तथा उसी पैसों से आरोपी मौज की जिंदगी जीता था। बुधवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपी विक्की उर्फ विक्रम सिंह निवासी सारसोप को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि विशेष कार्यवाही को लेकर नाकाबंदी के निर्देश पर शिवाड़ में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद द्वारा नाकाबंदी की गई। इस मौके पर एक सफेद रंग की बिना नंबर वाली कर काली फिल्म चढ़ी हुई पुलिस की नाकाबंदी को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया गया। इस दौरान कार पत्थर से टकराकर असंतुलित होकर बिजली के खंभे से जा टकराईं। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वही गाड़ी में बैठा आरोपी उतरकर भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि पुलिस ने दौडकऱ आरोपी को दबोच लिया। आरोपी पुलिस की पकड़ में आने के बाद घबराने लगा। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को तसल्ली देकर उससे सवाल जवाब किए तो आरोपी ने बताया कि वह 2021 से ऑनलाइन फ्रॉडिंग का कार्य करता है। आरोपी टेलीग्राम एप्लीकेशन, मेटा एप्लीकेशनए व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर चैनल बनाकर शेयर मार्केट ट्रेडिंग करके रुपए कमाने के स्क्रीनशॉट में काट छांट कर लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करता था। पुलिस ने जब आरोपी की कर की तलाशी ली तो उसमें चार.पांच एटीएम कार्ड व दो मोबाइल एवं एक लाख 12 हजार रुपए की नगद राशि बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि यह राशि ठगी कर के कमाई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक करोड़ से अधिक का मिला लेनदेन
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो विभिन्न अकाउंटों से एक करोड रुपए का ट्रांजैक्शन होना पाया गया। आरोपी ने बताया कि वह ठगी के पैसे आने के तुरंत बाद दूसरे अकाउंट में डालकर निकाल लेता था ताकि इसका अकाउंट फ्रीज ना हो सके। ्रआरोपी ठगी के पैसों से मौज की जिंदगी जीता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ठगी की कमाई से खर्च का विवरण बताते हुए कहा कि उसने ठगी के पैसों से 6 लाख की जमीनए 3 लाख के करीब सोने के आइटमए एक भैंसए एक मोटरसाइकिलए 14 लाख की एक कारए 6 लाख 70 हजार रुपए गाड़ी का खर्चाए 50 हजार रुपए हर महीने खुद पर खर्च करता तथा 15 से 20 हजार रुपए हर महीने घरेलू खर्च करता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS