Prayagraj Maha Kumbh में VHP की बैठक को लेकर बोले Alok Kumar

IANS INDIA 2025-01-25

Views 1

प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि परिवार में हिंदू संस्कार रहे, अगली पीढ़ी हिंदुत्व को सीखे और समझे, परिवार में सही उम्र में बच्चों की शादी हो, हर परिवार में 2-3 बच्चे जरूर हों जिससे जनसंख्या स्थिर रहे, घटे नहीं..ये एक पहलू था जो अलग अलग प्रांतों में मंदिर सरकार के कब्जे में हैं वो मंदिर हिंदू समाज को वापस मिलने चाहिए। काशी, मथुरा के बारे में इस निश्चय को दोहराया है कि ये मंदिर हमको वापस चाहिए। बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों का समर्थन जारी रहेगा। ऐसे विषयों पर मंथन हुआ है।

#prayagraj #mahakumbh #vishwahinduparishad #alokkumar #hindutva #vhpmeeting

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS