Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस. (republic day) यानि की 26 जनवरी। आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के कौने-कौने में झंडा फहराया जा रहा है., लेकिन इस दिन दिल्ली में कर्तव्य पथ (kartavy path) पर नजारा कुछ और ही होता है। आस पास के लोग इसको देखने के लिए सुबह से ही कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए जाते हैं तो वहीं सारा देश इस परेड का लुत्फ टीवी पर देखकर उठाता है. इस परेड में हमे भारत की सैन्य ताकत (military strength) से रूबरू कराया जाता है. जिसमें ना सिर्फ तमाम सश्स्त्र फोर्स बल्कि देश की सस्कृति (country culture) की झलक देखने को मिलती है। तो वहीं चलिए आपको बताते हैं भारत की सैन्य ताकत के बारे में
#RepublicDay #ArmyParade #IndianArmy #kartavypath #BrahMosMissile #beeshmatank #PinakaMulti-LauncherRocketsystem #AkashWeaponSystem #Bajrang,Airavat
~PR.85~ED.106~GR.125~HT.96~