प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में इस बार 144 साल बाद लगे इस दिव्य और भव्य महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं। स्नान करने वाले श्रद्धालु लगातार व्यवस्था की तारीफ कर रहे हैं। जालंधर से आई पूजा चौहान ने कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी है। युवाओं का सनातन धर्म के प्रति लगाव लगातार बढ़ता जा रहा है और हम सतयुग की तरफ जा रहे हैं। वहीं मुंबई से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि हम व्यवस्था देखकर ही आए हैं। घाटों में हर तरफ सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गईं है। लोगों में अब सनातन को लेकर जागरूकता आ रही है। एक श्रद्धालु ने महाकुंभ परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर अपनी खुशी जाहिर की । वहीं लखनऊ से आए अनूप मिश्रा ने कहा कि मोदी जी और योगी जी देश को बहुत आगे लेकर जा रहे हैं।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM #SANATAN #PMMODI #CMYOGI