Baba Siddique Case: NCP अजित गुट (Ajit pawar) के नेता बाबा सिद्दीकी (baba siddique) केस में पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है। इस चार्जशीट में बाबा को गोली मारने वाले मेन शूटर (shiv kumar gautam) शिवकुमार गौतम (baba Siddique shooter) ने इस बात का खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी की जान क्यों ली गई थी। शूटर ने दावा किया है कि सिद्दीकी के दाऊद इब्राहिम (daud ibrahim) से संबंध और 1993 के मुंबई धमाकों में शामिल होने के कारण अनमोल ने उसे मारने का आदेश दिया था।
#Babasiddique #shootershivkumargautam #mumbaipolicechargesheet #zeeshansiddique #NCP #anmolbishnoi
~HT.97~PR.85~ED.107~GR.122~