Amrit Bharat Station Scheme के तहत हो रहा Neemuch Railway Station का कायाकल्प

IANS INDIA 2025-01-29

Views 10

नीमच, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना, रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए यह योजना शुरू की गई योजना है। इस योजना का मकसद, स्टेशनों को आधुनिक बनाना और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देना है। इस योजना के तहत, स्टेशनों को स्थानीय संस्कृति और विरासत के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नीमच रेलवे स्टेशन जो मालवा एवं मेवाड़ के मध्य स्थित है उसका कायाकल्प हो रहा है। यात्रियों को स्टेशनों की पहुंच, प्रतीक्षा क्षेत्र, शौचालय, लिफ़्ट, और एस्केलेटर को बेहतर बनाना का कार्य हो रहा है। नीमच निवासी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि नीमच स्टेशन की पहले बहुत ही दयनीय स्थिति थी, आज अमृत स्टेशन योजना में इसका विकास हुआ है नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है। यात्री भावेश ने बताया कि वो करीब दो तीन वर्ष पहले नीमच आए थे तब नीमच स्टेशन पर इतनी व्यवस्थाएं नहीं थीं, स्टेशन पर गंदगी हुआ करती थी। आज सुबह से यहां आया हूं तो देखा पूरा स्टेशन बदला हुआ है। वहीं रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत रतलाम मंडल में करीब 16 स्टेशनों को लिया गया है। मौजूदा स्थिति को अपग्रेड किया जा रहा है दूसरे तरीके से उसे रीडेवेलपमेंट करके उसे बेहतर बनाने के लिए, दूसरा जो मौजूदा फैसिलिटी नहीं है वह लगाने के लिए यह अमृत स्टेशन के लिए चुने गए हैं। इसमें नीमच स्टेशन पर 70% से ऊपर का काम हो चुका है।

#Amritbharatstationscheme #neemuchrailwaystation #centralgovernmentscheme #railwaystation #amritbharatstation

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS