राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। बसंत ऋतु नजदीक आने से मौसम में बासंती रूप निखरने लगा है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में तेज धूप खिली, इससे लोगों को गुलाबी ठंडक महसूस हुई। हालांकि आज भी मौसम विभाग ने हल्की बादलवाही की संभावना जताई है, लेकिन धूप खिलने से लोगों ने राहत सांस ली।