पचपदरा थाना के होटलू गांव की सरहद में बुधवार शाम को जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ पचपदरा व सिवाना थाने की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 430 कर्टन पंजाब निर्मित अवैध शराब बरामद कर ट्रक चालक व एस्कॉर्ट करने वाले 5 आरोपियों काे गिरफ्तार कर एस्कॉर्ट में प्रयुक्त एक कार को जब्त किया । अवैध शराब सप्लाई करने के सरगना को हनुमानगढ़ से दस्तयाब किया ।