जब नकली रूही को अपनी सच्चाई बताने के लिए पैसे की पेशकश की गई, तो उसने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बाद में, वह असली रूही के कमरे में जाती है और जलन महसूस करती है कि नाहर और पूरा परिवार असली रूही को ही पसंद करेगा। दूसरी ओर, असली रूही नकली रूही की सच्चाई को लेकर तनाव में है और सोच रही है कि उसे कैसे बेनकाब किया जाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि असली रूही अपनी पहचान साबित कर पाएगी या नकली रूही कोई नई साजिश रचेगी!