Rajasthan में कैंसर पीड़ितों के लिए सहारा बनी आयुष्मान भारत योजना

IANS INDIA 2025-02-04

Views 8

जयपुर ( राजस्थान ) - विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने कैंसर रोगियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और पहल शुरू की हैं जो उनके उपचार और देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। केंद्र सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कैंसर रोगियों को निःशुल्क कीमोथेरेपी सहित अन्य आवश्यक उपचार प्रदान किए जाते हैं। इसका उद्देश्य गरीब और वंचित वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत, कैंसर सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों के लिए गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। राजस्थान सरकार ने कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स का गठन किया है, जो प्रदेश में कैंसर के निदान, जांच, उपचार, और रोकथाम के लिए कार्यरत है। कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए, बड़े स्तर पर कैंसर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से आमजन को कैंसर के लक्षण, जांच, और इलाज के । आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केंद्र के कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर एवं यूनिट हेड डॉ. शंकर लाल जाखड़ ने बताया कि कैंसर के लिए आवश्यक है कि मरीज और घरवाले इस रोग के बारे में जागरूक हों, कैंसर से सम्बन्धित सभी भ्रान्तियों को दूर करना चाहिए। इसका पूर्णतया इलाज संभव है। मरीज इलाज करवाकर सामान्य व्यक्ति की तरह अपना जीवनयापन कर सकता है। कैंसर रोगियों का कहना है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत उन्हें जो लाभ मिल रहे हैं उसके लिए वह केंद्र सरकार के प्रति आभारी हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

#RAJASTHAN #PMMODI #AYUSHMANCARD #CANCER

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS