Ayodhya Case: अयोध्या के दर्शन चौकी ईलाके (ayodhya dalit case) में वारदात के बाद बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh prasad crying video) बार बार सार्वजनिक रूप से रोते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं साथ ही उनका कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे इस्तीपा भी दे देंगे. इसी कड़ी में (Awadhesh prasad crying infront of Akhilesh yadav) एक बार फिर वो मंच पर ही अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के सामने रो पड़े। और योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी बाबा कहते हैं कि नौटंकी कर रहा है लोकसभा चुनाव का बदला लेंगे। किस बात का बदला लेंगे। तो वहीं अखिलेश यादव ने भी अवधेष प्रसाद के रोने को नौटंकी (cm yogi on Awadhesh prasad) कहने पर सीएम योगी पर निशाना साधा।
#Ayodhya #AwadheshPrasad #Awadheshprasadcrying #akhileshyadav #cmyogi #ayodhyadalitgirl
~HT.97~PR.85~ED.105~GR.121~