जुनैद खान और खुशी कपूर की लीड भूमिका से सजी फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग बीती रात काफी ग्लैमरस रही। इस मौके पर राजकुमार संतोषी के साथ रेखा की मौजूदगी ने स्क्रीनिंग को खास बना दिया। आमिर खान और उनकी बेटी आयरा ने रेखा का गर्मजोशी के साथ यहां स्वागत किया। #rekha #loveyapa #aamirkhan #rajkumarsantoshi